संपादक
डाॅ॰ सतीश कुमार राय
प्रोफेसर, विश्वविद्यालय हिन्दी-विभाग,
बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्पफरपुर
(जीवनवृत्त)

संयुक्त संपादक
डाॅ॰ त्रिविक्रम नारायण सिंह
एसोसिएट प्रोफेसर, विश्वविद्यालय हिन्दी-विभाग,
बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्पफरपुर
(जीवनवृत्त)

डाॅ॰ राकेश रंजन - हाजीपुर
डाॅ॰ संजय कुमार - पटना
डाॅ॰ सुनील कुमार - बेतिया
डाॅ॰ कस्तूरी शिवम् सौन्दयम्- मोतिहारी
डाॅ॰ पुष्पा कुमारी - मुम्बई
डाॅ॰ हेमा कुमारी - बेंगलुरु

क्षेत्रीय प्रतिनिधि:
मुम्बई- डाॅ॰ अश्विनी कुमार

'शोध-निकष’ के प्रकाशन का उद्देश्य है-शोध की गुणवत्ता का संरक्षण और शोध के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले युवा शोधार्थियों को प्रोत्साहन। उच्च शिक्षण के लिए सोपाधि शोध अनिवार्य है। शोधार्थियों को पाठ्यक्रम के अन्तर्गत शोध-प्रविधि से परिचित तो करा दिया जाता है किन्तु उन्हें स्वयं को परखने का माध्यम नहीं मिल पाता। ‘शोध-निकष’ माध्यम बनकर उन्हें अवसर देना चाहता है। ‘शोध-निकष’ का यह भी प्रयत्न है कि शोध के उन्नयन के लिए यह सार्थक संवाद का मंच बने। इस मंच पर नए-पुराने एक साथ उपस्थित होंगे | ‘प्रतिमान’, ‘शख्शियत’ जैसे स्तम्भ मानक शोध से युवा शोधार्थियों को परिचित कराने में सक्षम होंगे |

‘शोध-निकष’ मुख्यतः मानविकी विषयक शोध-पत्रों का अर्द्धवार्षिक संकलन है किन्तु समाज-विज्ञान के चुने शोधपत्र भी इसमें प्रकाशित होते हैं। शोध-पत्र विशेषज्ञ द्वारा अनुशंसित होने पर ही प्रकाशित होते हैं। शोध-निकष का परामर्श-मंडल के दिशा-निर्देश के अनुसार प्रकाशन और चयन की नीति-निर्धारित होती है।

सदस्यता शुल्क
वार्षिक (व्यक्तिगत) - 200/- रुपये
पुस्तकालय - 1000/-रुपये
एक प्रति (अजिल्द) - 100/- रुपये
सजिल्द - 500/- रुपये
शोध-पत्र मेल द्वारा भी भेजे जा सकते हैं ।
संपादक ईमेल- dr.skrai62@gmail.com