Click Below For Old Issues Of Journal

2014

2013

2012 Vol. 3

2012 Vol. 4

2011

'शोध-निकष’ के प्रकाशन का उद्देश्य है-शोध की गुणवत्ता का संरक्षण और शोध के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले युवा शोधार्थियों को प्रोत्साहन। उच्च शिक्षण के लिए सोपाधि शोध अनिवार्य है। शोधार्थियों को पाठ्यक्रम के अन्तर्गत शोध-प्रविधि से परिचित तो करा दिया जाता है किन्तु उन्हें स्वयं को परखने का माध्यम नहीं मिल पाता। ‘शोध-निकष’ माध्यम बनकर उन्हें अवसर देना चाहता है। ‘शोध-निकष’ का यह भी प्रयत्न है कि शोध के उन्नयन के लिए यह सार्थक संवाद का मंच बने। इस मंच पर नए-पुराने एक साथ उपस्थित होंगे | ‘प्रतिमान’, ‘शख्शियत’ जैसे स्तम्भ मानक शोध से युवा शोधार्थियों को परिचित कराने में सक्षम होंगे |

‘शोध-निकष’ मुख्यतः मानविकी विषयक शोध-पत्रों का अर्द्धवार्षिक संकलन है किन्तु समाज-विज्ञान के चुने शोधपत्र भी इसमें प्रकाशित होते हैं। शोध-पत्र विशेषज्ञ द्वारा अनुशंसित होने पर ही प्रकाशित होते हैं। शोध-निकष का परामर्श-मंडल के दिशा-निर्देश के अनुसार प्रकाशन और चयन की नीति-निर्धारित होती है।

सदस्यता शुल्क
वार्षिक (व्यक्तिगत) - 200/- रुपये
पुस्तकालय - 1000/-रुपये
एक प्रति (अजिल्द) - 100/- रुपये
सजिल्द - 500/- रुपये
शोध-पत्र मेल द्वारा भी भेजे जा सकते हैं ।
संपादक ईमेल- dr.skrai62@gmail.com